28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

Luni River: Barmer:अब उतरा नदीं का पानी, मिला रास्ता, चलने लगे वाहन

Luni River: Barmer: आमजन का आवागमन आसान हो गया

Google source verification

Luni River: Barmer:
रिपोर्ट रामलाल चौधरी समदड़ी बाड़मेर. तूफान और बारिश के बाद लबालब लूनी नदी में अब पानी की आवक कमजोर हो गई है। इससे आमजन का आवागमन आसान हो गया है। अब नदी में आधी रपट पर ही पानी का बहाव चल रहा है, जबकि आधी रपट पूर्ण रूप से खाली हो गई है। लोग अब रपट पर पानी के बहाव वाले स्थान पर नहाने का आनंद ले रहे हैं।
बंद रहा था रास्ता
समदड़ी लूनी नदी की रपट पर पानी का अधिक बहाव रहने से करीब एक सप्ताह तक नदी से निकलने वाला रास्ता बंद रहा। धीरे-धीरे बहाव कमजोर होने से रपट पर पानी भी कम हो गया। आवागमन का रास्ता शुरू होने के बाद से लगातार पानी की आवक भी कमजोर हो गई है। इससे लोगों को आवागमन में सहूलियत होने लगी है। नदी रपट पर आधे भाग में ही बहाव चलने से यहां पर वाहन चालक वाहनों की धुलाई भी करने लगे हैं तो लोग गर्मी से निजात के लिए यहां पर नहाने भी लगे है। इससे रपट पर भीड़ रहने लगी है।
अभी भी कई रास्ते बंद
लूनी नदी से गुजरने वाले कई रास्ते अभी भी बंद पड़े हैं। भलरों का बाड़ा से कोटड़ी, भानावास से कोटड़ी, अजीत से मजल, पातों का बाड़ा व महेशनगर से खरंटियां आवागमन के रास्ते अभी तक बंद ही पड़े हैं। इससे गांवों में ग्रामीणों को कई किलोमीटर का गौता लगा कर पहुंचना पड़ रहा है। इससे उन्हें परेशानी हो रही है।
—-