28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

No video available

ट्रक में अवैध शराब की खेप को लकड़ी बुरादे के बैग के नीचे छुपाया, आगे पीछे वाहन कर रहे थे एस्कॉर्ट

भारतमाला सड़क पर नाकाबंदी कर संदिग्ध ट्रक को रूकवाया । तलाशी लेने पर ट्रक में लकड़ी बुरादे के कट्टों के नीचे पंजाब निर्मित अवैध शराब के 430 कर्टन भरे मिले।

Google source verification

पचपदरा थाना के होटलू गांव की सरहद में बुधवार शाम को जिला पुलिस की स्पेशल टीम के साथ पचपदरा व सिवाना थाने की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीमों ने ट्रक से विभिन्न ब्रांड की 430 कर्टन पंजाब निर्मित अवैध शराब बरामद कर ट्रक चालक व एस्कॉर्ट करने वाले 5 आरोपियों काे गिरफ्तार कर एस्कॉर्ट में प्रयुक्त एक कार को जब्त किया। अवैध शराब सप्लाई करने के सरगना को हनुमानगढ़ से दस्तयाब किया।पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को जिला स्पेशल टीम को भारतमाला हाइवे पर एक 5 हजार रूपए के ईनामी आरोपी के मूवमेंट की सूचना मिली। टीम ने सूचना को विकसित कर पचपदरा व सिवाना थाना पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की। होटलू गांव की सरहद में भारतमाला सड़क पर नाकाबंदी कर संदिग्ध ट्रक को रूकवाया । तलाशी लेने पर ट्रक में लकड़ी बुरादे के कट्टों के नीचे पंजाब निर्मित अवैध शराब के 430 कर्टन भरे मिले। पुलिस टीम ने शराब सप्लाई के आरोपी गिरधारीराम जाट को हनुमानगढ़ से दस्तयाब किया। पंजाब निर्मित यह अवैध शराब गुजरात में आपूर्ति की जानी थी।