3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

दुस्साहस: बजरी भरे डंपर ने परिवहन निरीक्षक को कुचलने का किया प्रयास

निरीक्षक ने कूदकर बचाई जान चाकसू / बस्सी . क्षेत्र में बजरी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े परिवहन निरीक्षक की कार को टक्कर मारकर कुचलने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही मामला शुक्रवार को सुबह कस्बे में कोटखावदा रोड पर देखने को मिला। घटना में बजरी माफियाओं द्वारा की गई […]

Google source verification

निरीक्षक ने कूदकर बचाई जान

चाकसू / बस्सी . क्षेत्र में बजरी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े परिवहन निरीक्षक की कार को टक्कर मारकर कुचलने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही मामला शुक्रवार को सुबह कस्बे में कोटखावदा रोड पर देखने को मिला। घटना में बजरी माफियाओं द्वारा की गई मारपीट में परिवहन निरीक्षक की कार का चालक घायल हो गया। मामले में परिवहन निरीक्षक शालिनी सिंह ने चाकसू थाने में करीब आधा दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। परिवहन निरीक्षक शालिनी सिंह ने बताया कि सुबह 7:30 बजे वह परिवहन विभाग की कार से दस्ते के साथ कोटखावदा मोड़ से गुजर रही थी।

इस दौरान बजरी से भरा ओवरलोड डंपर कोटखावदा की ओर जाता नजर आया। उन्होंने डंपर का पीछा कर रुकवाने की कोशिश की तो चालक ने डंपर को नहीं रोका। परिवहन निरीक्षक ने अपनी गाड़ी को आगे ले जाकर डंपर को रुकवाया और डंपर चालक को गाड़ी व बजरी से संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। इस पर डंपर चालक नीचे नहीं उतरा और फाटक का शीशा बंद कर फोन पर बात करने लगा। इसी दौरान पीछे से एक कार आई। जिसमें से चार-पांच लोग उतर कर आए और परिवहन निरीक्षक व दस्ते के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। वे लोग डंपर के कागज नहीं दिखाने और डंपर को ले जाने की जिद कर रहे थे।

जब वे लोग जबरदस्ती डंपर को ले जाने लगे तो परिवहन निरीक्षक ने अपनी कार डंपर के आगे लगा दी। इस पर डंपर ने कार को टक्कर मार दी। तेज गति से कार की तरफ डंपर को आते देख परिवहन निरीक्षक शालिनी सिंह ने कूद कर जान बचाई। वे लोग कार को टक्कर मारते हुए डंपर को कोटखावदा की तरफ भगा ले गए। परिवहन निरीक्षक ने चाकसू थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।

चालक को नीचे गिरा दिया

निरीक्षक ने परिवहन टीम के चालक को सड़क के बीच खड़े डंपर को साइड में खड़ा करने के लिए बोला। जब चालक डंपर को चलाने लगा तो कार में आए लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए डंपर से नीचे गिरा दिया। जिससे वह चोटिल हो गया। कार में आए लोगों ने परिवहन निरीक्षक की कार में बैठे चालक परिचालक को वहां से डंपर को रवाना करने के लिए कहा और परिवहन निरीक्षक को धमकाने लगे।