बस्सी @ पत्रिका. जयपुर जिले के ग्रामीण इलाके के बस्सी, चाकसू एवं जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाकों में सोमवार तड़के से ही बिपरजॉय तूफान का असर रहने से मौसम बार – बार करवट बदल रहा था।
सोमवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया, जो दिनभर चलता रहा। हालांकि बस्सी मुख्यालय पर दोपहर 3 बजे के आसपास एक बार धूप खिली, लेकिन कुछ ही देर में सूर्यदेव बादलों की ओट में समा गया।
इधर 15 जून के बाद मानसून आने का समय भी आ जाता है, लेकिन अधिकारियों की माने तो अभी तक यह मानसूनी बारिश नहीं है, यह तो समुद्र में उठी लहरों से पैदा हुए तूफान बिपरजॉय का ही असर है। सोमवार सुबह कई जगह जो सड़कों पर पानी बह निकला तो कई जगह पर खेतों में पानी भर गया।