कानोता @ पत्रिका. यदि किसी किसी मरीज हल्की बीमारी का इलाज कराना हो या फिर सड़क दुघर्टना में मामूली चोट आई हो तो प्राथमिक उपचार के लिए 108 पर कॉल करने के कुछ ही देर में बाद बताई गई लोकेशन पर इलाज के लिए अब 220 सीसी की बाइक एम्बुलेंस पहुंच जाएगी। इस एम्बुलेंस पर एक चिकित्साकर्मी प्राथमिक उपचार किट लेकर आएगा तो मरीज का प्राथमिक उपचार करेगा। पुलिस का इस बाइक एम्बुलेंस का मकसद ऐसी जगह पहुंचना है, जहां तंग गलियां हो या पर बड़ी एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकती है। बाइक एम्बुलेंस पर आने वाला बीमार या चोटग्रस्त मरीज का निःशुल्क उपचार करेगा।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों कानोता पुलिस थाने को यह बाइक एम्बुलेंस मिली है, जिसको पुलिस ने काम लेना शुरू कर दिया है।
– पुलिस नहीं कर रही है प्रचार – प्रसार
कानोता थाने 24 दिसम्बर 2022 को यह बाइक एम्बुलेंस मुहैया करा दी, लेकिन करीब डेढ़ महीने में मात्र यह एम्बुलेंस 6 केस ही देख पाई है। इसके कम काम आने के पीछे सबसे कारण यह है कि पुलिस ने अभी तक इस बाइक एम्बुलेंस का प्रचार – प्रसार नहीं किया है। जबकि कानोता थाना जयपुर – आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर िस्थत है। हाइवे पर प्रतिदिन कई छोटी – मोटी सड़क दुघर्टनाएं होती रहती है। पुलिस बड़ी एम्बुलेंस भेजने की बजाय बाइक एम्बुलेंस को काम ले सकती है। इससे ईंधन का खर्च भी कम आएगा।
108 बाइक एम्बुलेंस में हैं ये सुविधा
बाइक एम्बुलेंस में एक बॉक्स लगाया हुआ है। इस बॉक्स में प्राथमिक उपचार के लिए पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर, फर्स्ट एड किट व ड्रेसिंग सामग्री, एयर स्प्लिंट, फोल्डेबल ट्रांसफर शीट, ग्लूकोमीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, जीपीएस डिवाइस, कम्यूनिकेशन डिवाइस की सुविधाएं लगा रखी है। जो दुर्घटना में घायल व घर में बीमार मरीज कों तत्काल प्राथमिक उपचार देने में काम लिया जाएगा।