23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

बस्सी में दो इंच बरसे बदरा, दिनभर आती रही थम -थम कर बरसात

बस्सी मुख्यालय पर पिछले 24 घंटे में दो इंच बरसात हो गई। शनिवार तड़के करीब तीन बजे मूसलाधार बरसात होने से शहर में चारों ओर पानी ही पानी हो गया।

Google source verification

बस्सी @ पत्रिका. बस्सी मुख्यालय पर पिछले 24 घंटे में दो इंच बरसात हो गई। उपखण्ड मुख्यालय पर शनिवार तड़के करीब तीन बजे मूसलाधार बरसात होने से शहर में चारों ओर पानी ही पानी हो गया। बरसात के पानी से निचले इलाकों में गली – मोहल्लों के रास्तों में पानी भराव होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई रास्तों में शाम तक पानी भरा रहा।

जानकारी के अनुसार बस्सी मुख्यालय एवं ग्रामीण इलाकों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है, इससे गत रात से ही कभी तेज तो कभी हल्की बरसात हो रही है। शनिवार तड़के बस्सी मुख्यालय पर मूसलाधार बरसात हुई तो शनिवार को दिन में भी दिनभर आकाश में बादल छाए रहे और रिमझिम बरसात का दौर चलता रहा। बरसात से शहर में आरओबीकेे नीचे, नसिया रोड, रेलवे स्टेशन रोड एवं तूंगा रोड की कई कॉलोनियों में पानी भरा रहने से लोगों को आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मकानों की छतों में सीलन व पानी टपकना शुरू…बस्सी मुख्यालय पर वैसे तो एक महीने से बरसात का दौर जारी है, लेकिन पिछले चार – पांच दिन से एक भी दिन ऐसा नहीं गुजर रहा जिस दिन बारिश नहीं हो रही है। बरसात से अब मकानों की छतों व दीवारों में सीलन आना शुरू हो गया है और छतों से भी पानी टपकना शुरू हो गया है। इससे मकानों में कई जगह तो करंट भी आने लगा है।