31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

No video available

नईनाथ मेले में दो लाख श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नत

बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके के बस्सी उपखण्ड के नईनाथ महादेव के मेले में शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने ढोक लगाकर मन्नत मांगी। हर वर्ष की भांती श्रावण मास की चर्तुदशमी पर लगने वाले इस मेले में सुबह से शाम तक मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। […]

Google source verification

बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके के बस्सी उपखण्ड के नईनाथ महादेव के मेले में शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने ढोक लगाकर मन्नत मांगी। हर वर्ष की भांती श्रावण मास की चर्तुदशमी पर लगने वाले इस मेले में सुबह से शाम तक मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मेले में पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुख्ता प्रबंध किए गए। वैसे तो नई नाथ महादेव मंदिर पर पूरे श्रावण मास पर ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। वहीं सोमवार को भी पचास हजार से एक लाख श्रद्धालूपहुुंचे हैं।

मेले में मौसम साफ रहने से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि नई नाथ महादेव मंदिर पर दर्जनों धर्मशालाएं हैं, जिनमें लोगों के शरण लेने की जगह है, लेकिन इस बार मेले में रात को मौसम साफ रहने से लोगों को परेशानी नहीं हुई। वहीं रात को कहीं पर लोकगीत तो कहीं पर भजन संध्या कार्यक्रम थे।

पैदल यात्राओं का रहा संगम

नई नाथ महादेव मंदिर पर वैसे तो पूरे सावन मास में ही पैदल यात्राओं की धूम रहती है, लेकिन सोमवार व मेले के अवसर पर पदयात्राओं का संगम रहता है। वि​भिन्न इलाकों से आने वाली पदयात्राओं के ध्वज दिखाई दे रहे थे।

एक किलोमीटर पहले ही रोक दिए वाहन…

मेला आयोजन समिति ने वाहनों को एक किलोमीटर दूर ही रोक दिया। इधर बांसखोह की ओर से आने वाले वाहनों को तिराहे पर रोक दिया गया। वहीं बस्सी की ओर से जाने वाले वाहनों को बोड्याकुआ पर ही राेक दिया गया। इससे वाहन चालकों को मंदिर तक पैदल ही जाना पड़ा।

वाहनों में रही भीड़…

नई नाथ मेले में दूर दराज से आने वाले लोगों के कारण बसों एवं ट्रेनों में भी जोरदार भीड़ देखी गई। हालांकि कई लोग अपने निजी वाहनों से भी आ रहे थे। सुबह से शाम तक मंदिर परिसर में जला​भिषेक करने वाले लोगों का तांता लगा रहा। वहीं दुकानदारों के भी अच्छी बिक्री हुई।