No video available
बस्सी ( जयपुर ) @ पत्रिका. शहर के दामोदर नगर में पाइप लाइन में ज्वाइंट में वाल्व लगाने के बाद रविवार सुबह रजिस्ट्रार कार्यालय के समीप, कैलाशपुरी, झूंथालाल नाड़ला स्मृति संस्थान के पीछे की कॉलोनियों में दस दिन में पानी आने से लोग खुशी से झूम उठे। रजिस्ट्रार कार्यालय के समीप रहने वाले रामगोपाल मीना ने बताया कि उनके यहां पर नलों में पिछले दस दिन से नलों में पानी नहीं आ रहा था। बल्कि विभागीय अधिकारियों पर इन कॉलोनी के लोगों ने दबाव में आकर दामोदर नगर में पाइप लाइन मोड़ने का आरोप लगाया था। इसके बाद राजस्थान पत्रिका में श्रंखलाबद्ध खबरें प्रकाशित होने के बाद गत दिवस सहायक अभियंता नन्द किशोर मीना की मौजूदगी दामोदर नगर में वाल्व लगा दिया। वाल्व लगाने के बाद रविवार को कैलाशपुरा, झूंथालाल नाडला स्मृति संस्थान के पीछे की कॉलोनियों में निर्बाध रूप से पानी आना शुरू हो गया। इसके लिए यहां के लोगों ने पत्रिका के प्रति आभार जताया है।