2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

No video available

लोकसभा चुनाव के बीच पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच, हूटिंग ने भरा जोश

कुश्ती दंगल: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश से आए पहलवान

Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Apr 24, 2024

सतीश शर्मा
कोटपूतली
जिले के नारेहड़ा में नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर हनुमान मंदिर परिसर में बुधवार को हनुमानजी का मेला भरा। मेले में गुरुग्राम, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित देश प्रदेश से आए पहलवानों ने कुश्ती दंगल में भाग लिया। इससे पूर्व प्रख्यात गायक मुकेश प्रजापत, परमानन्द शर्मा, सीताराम शर्मा ने हनुमानजी के भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस मौके पर मंदिर को रोशनी व रंगीन गुब्बारों से सजाया गया।

45 साल से हो रहा मेले का आयोजन
मंदिर पुजारी पं.आनन्द शर्मा ने बताया कि पहाड़ी पर स्थित मंदिर करीब 500 वर्ष पुराना है। यहां पिछले 45 सालों से मेला भरता आ रहा है। मेले में भामाशाहों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। कुश्ती में रैफरी की भूमिका पीटीआई सुखपाल कांवत ने निभाई। मंच संचालन कैलाश आचार्य ने किया। मेले में मेला कमेटी के शंकर लाल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, हनुमान सिंह, मांगूसिंह, कैलाश मीणा, पूरण सिंह, उपसरपंच महेंद्र मीणा, ओम सिंह नंबरदार, पूरण शर्मा, विक्रम सिंह, मुकेश सिंह, मोहन सिंह, मालेराम मीणा, अशोक सिंह, रामोतार छावड़ी, लक्ष्मीचंद मीणा, जसवंत मांठ, बजरंग मीणा, बबलू सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

चिराग लाडपुर ने जीती अन्तिम कामड़े की कुश्ती
ग्राम खड़ब में परमानंद महाराज का मेला महंत महावीर दास त्यागी फलहारी के सान्निध्य में भरा। मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज से आए कई पहलवानों ने दांवपेंच आजमाए। अंतिम कामड़े की कुश्ती चिराग लाडपुर व हसीन परा पहलवान के बीच हुई। जिसमें चिराग लाडपुर पहलवान विजेता रहा। विजेता चिराग लाडपुर पहलवान को 21 हजार की राशि से सम्मानित किया गया।