31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्ती

अस्पताल की लापरवाही से महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई

महिला का मौत के बाद परिजनों ने किया हंगमा

Google source verification

बस्ती. जिले का एक नर्सिंग होम चर्चा में है क्योंकि यहां एक महिला के पेट मे पल रहे बच्चे की जान चली गई।

 

शबाना नाम की एक गर्भवती महिला का आरोप है कि पेट में दर्द की शिकायत के बाद वह जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची थी। पर वहां जिले के एक नर्सिंग होम के लोग पहुचे और उसके परिवार वालों को भरोसे में लेकर उसे अपने नर्सिंग होम लेकर आ गये। इतना ही नहीं उसे इलाज का भरोसा देकर उससे दस हजार रूपये भी ऐंठ लिये गये। ठीक से इलाज न किये जाने के कारण महिला के पेट में ही बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

 

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला को दूसरे नर्सिंग होम मे भर्ती कराया। इधर नर्सिंग होम के सभी डाक्टर और कर्मचारी अस्पताल छोड़कर फरार हो गये थे। इधर पत्रिका की टीम ने अस्पताल के संचालक से बयान लेना चाहा तो उन्होने भी माकूल जवाब नहीं दिया।

इस घटना के बाद भी नर्सिंग होम मे कई मरीज अब भर्ती है जिन्हे अस्पताल संचालक उनके भरोसे ही छोड़कर रफू-चक्कर हो गये हैं। जिले में फर्जी अस्पतालों की बाढ़ सी आ गई है। लोगों को आरोप है कि मरीजो को यहां बहला फुसला कर लाया जाता है और फिर आपरेशन के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है। बहरहाल कोतवाली पुलिस इस मामले मे मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही मे जुट गई है।