काश्तकार रबी की बुवाई में जुट गए है। काश्तकार समय पर बुवाई कर रहे हैं ताकि अच्छी उपज मिल सके। काश्तकार उपचारित व अच्छा बीज लेने के लिए बाजार भी पहुंच रहे है। बीएनके उपभोक्ता भंडार पर काश्तकारों को अनुदानित बीज उपलब्ध करवाया जा रहा है। ब्यावर क्रय-विक्रय सहकारी समिति पर बुधवार को अनुदानित बीज लेने के लिए काश्तकारों की दिनभर लम्बी कतार रही। यह कतार आगामी कुछ दिन तक लगातार जारी रहेगी। कृषि विभाग की ओर से काश्तकारों को चना, सरसों, गेहूं व जौ के बीज अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह बीज लेने के लिए आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में काश्तकार यहां पर बीज लेने पहुंचे। सहकारिता विभाग के उपरजिस्ट्रार हीरालाल ने बताया कि काश्तकार बीज व खाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। काश्तकारों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर विशेष व्यवस्था की गई है।डीएपी खाद की सप्लाई मिली
ब्यावर क्रय-विक्रय सहकारी समिति को डीएपी खाद की सप्लाई भी बुधवार को मिल गई। डीएपी खाद की सप्लाई मिलने के साथ ही काश्तकारों ने डीएपी खाद लेना भी शुरू कर दिया। पिछले कुछ दिन से डीएपी का स्टॉक खत्म हो गया था। ऐसे में काश्तकार वापस जा रहे थे। हालांकि नैनो डीएपी का स्टॉक ब्यावर क्रय-विक्रय सहकारी समिति के पास उपलब्ध है।प्रदर्शन भी लगाएं जाएंगे
कृषि विभाग की ओर से इस बार रबी की फसल में प्रदर्शन भी लगाएं जाएंगे। इसके लिए गेहूं, चना व सरसों के प्रदर्शन के लिए विभाग ने अलग-अलग स्थानों का चयन किया है। जहां पर कृषि विभाग की ओर से प्रदर्शन लगाए जाएंगे।