बेमेतरा। रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर मुर्गियों से भरा हुआ एक वाहन सड़क किनारे पलट गया। वहीं इस भीषण हादसे में घायल लोगों को बचाना छोड़कर वहां ग्रामीण मुर्गियां लूटने में लग गए। बताया जा रहा है कि घटना बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी की है। मिली जानकारी के मुताबिक, बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम टेमरी के पास अनियंत्रित होकर मुर्गियों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। जिसके बाद मुर्गी लूटने वालों की होड़ लग गई।