MP Sanjana Jatav took oath: देश की सबसे युवा सांसदों में से एक संजना जाटव (Sanjana Jatav) ने मंगलवार (25 जून) को शपथ ली। संजना कांग्रेस की ‘भरतपुर संसदीय क्षेत्र’ से राजस्थान की सबसे युवा सांसद हैं। सांसद चुने जाने के ठीक 6 महीने पहले संजना जाटव राजस्थान विधानसभा की चुनाव लड़ी, लेकिन महज 449 मतों के मामूली अंतर से चुनाव हार गईं थी। संजना बताती हैं कि उस समय हार की निराशा जरूर थी, लेकिन उन्हें विश्वास था कि जनता उन्हें मौका देगी, और मौका मिला भी। शपथ लेने के बाद संजना ने ‘जय जवान जय किसान’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे भी लगाए।