Rajasthan की High Security Central Jail में Sanjay Bihari हत्याकांड के आरोपी की भी मौत
हैरानी की बात ये है कि इसी जेल में इसी हत्याकांड के ये दूसरे आरोपी की महज दो महीने के भीतर दूसरी मौत है। इसी मामले में सजा काट रहे नरेश गुप्ता नाम के एक अन्य आरोपी की भी करीब दो महीने पहले जेल में ही मौत हुई थी।
राजस्थान में भरतपुर की हाई-सिक्योरिटी सेवर सेंट्रल जेल एक बार फिर सवालों के घेरे में है। दरअसल, यहां चर्चित संजय बिहारी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कृष्ण कुमार उर्फ ‘बेबी’ की जेल के अंदर मौत हो गई है।