CG News: भिलाई निगम ने एक बार फिर रविवार संडे मार्केट पर बड़ी कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि भिलाई सुपेला अंडरब्रिज से गदा चौक के बीच यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए निगम भिलाई ने सख्ती बरती। इस दौरान करीब 27 दुकानदारों से 2300 रुपए बाधा शुल्क वसूला गया। दरअसल, संडे मार्केट में वाहनों की भीषण जाम से लोगों का आवागमन बाधित होता है, जिसके चलते कई यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है।