भारी व हल्के औद्योगिक क्षेत्र, भिलाई में करीब 1200 से अधिक उद्योग हैं। इनमें करीब 50,000 कर्मचारी व ठेका मजदूर अलग-अलग शिफ्ट में काम करते हैं। बड़ी संख्या में यह कर्मचारी डबरा पारा, भिलाई-3 से होकर ट्रांसपोर्ट नगर, हथखोज स्थित उद्योगों में काम करने के लिए जाते हैं। इसी तरह से सिरसा गेट, उमदा के रास्ते से होकर भी कर्मचारी उद्योगों में काम करने निकलते हैं। इसके अलावा छावनी, भिलाई के रास्ते भी श्रमिक अलग-अलग निजी उद्योगों में काम पर जाते हैं। इन रास्ते में विभिन्न शिफ्टों में कर्मियों का मूवमेंट होता है। इन सड़कों को भारी वहनों की पार्किंग बनाकर छोड़ दिया गया है। इस वजह से सड़क सकरे हो गए हैं, इससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है।
भारी वाहन पार्किंग करने से रास्ता हो जाता है सकरा
डबरापारा से ट्रांसपोर्ट नगर, हथखोज जाने वाले इस रास्ते में कर्मचारी व भारी वाहन गुजरते हैं। इसके अलावा भारी वाहनों को रास्ते में या सड़क के किनारे पार्क कर देने से राहगीरों को दिक्कत होती है। इस मुख्य मार्ग पर ही सड़क पर भारी वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। इस तरह से 40 फीट चौड़ी सड़क सकरी होकर 20 फीट कर रही जाती है। तब सड़क दुर्घटना होने की आशंका यहां बढ़ जाती है।
ट्रांसपोर्ट नगर हर दिन पहुंचती है 1000 से अधिक ट्रक
ट्रांसपोर्ट नगर के लिए डबरापारा और सिरसागेट के रास्ते से होकर करीब 1000 ट्रक हर दिन पहुंचती है। यहां से विभिन्न उद्योगों के लिए यह वाहन रवाना होती है। वहीं दूसरे शहर से जॉब लेकर भी भारी वाहन यहां के उद्योग में पहुंचती है। सड़कों पर भारी वाहनों की पार्किंग बेहद खतरनाक है। सामने से ट्रक आता देख, कर्मचारी अपनी बाइक या साइकिल को किनारे करते हैं, लेकिन भारी वाहन खड़ी होने की वजह से उनको किनारे तक जाने जगह नहीं मिल पाती। ऐसे में ट्रेकों के सामने श्रमिक आकर खड़े हो जाता है। कैनाल रोड होकर जाने वाले राहगीर भी इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं।
सड़क में न खड़ा किया जाए भारी वाहन
ए रज्जाक ने बताया कि भारी वाहनों को डबरापारा से ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाली सड़क पर खड़ा कर दिया जाता है। इसकी वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
वाहन संचालकों के पास हो पार्किंग
के जगदीश कुमार, पार्षद, वार्ड-46, नगर निगम, भिलाई ने बताया कि जिस तरह से बाइक व कार खरीदने वाले, अपने वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था करते हैं। वैसे ही भारी वाहन खरीदने वालों भी पार्किंग व्यवस्था करें।
कार्रवाई करे यातायात विभाग
भूपेंद्र यादव, पार्षद, वार्ड-47, नगर निगम, भिलाई ने बताया कि भारी वाहनों को सड़क के किनारे पार्क करने वालों के खिलाफ यातायात विभाग कार्रवाई करे। इसकी वजह से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।