8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch the video.. नेक काम, परिंदों के लिए घरोंदा, दाना – पानी का इंतजाम

भीषण गर्मी के दौरान इस वक्त परिंदो को दाना, पानी देने का इंतजाम करना, बेहद नेक काम है। इस कार्य में भिलाई टाउनशिप की महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

May 27, 2024

सृकृति सोशल वेलफेयर सोसायटी की महिलाओं ने भीषण गर्मी में परिंदों के बचाव के लिए बड़ा प्रयास किया है। भीषण गर्मी में जहां एक ओर पक्षियों का जीवन बचाने का नेक काम संस्था कर रही है। दूसरी ओर लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है। महिलाओं ने इस काम के लिए पहल किया है।

बेकार पड़े प्लास्टिक से तैयार किया सकोरे

सोसायटी की महिलाओं ने पंक्षियों के लिए घर में बेकार पड़े प्लास्टिक से फरीदा बेगम के साथ मिलकर होममेड सकोरे तैयार किया है। इसका वे वितरण कर रहे हैं। पेड़ों में इसे लगाया जा रहा है। इसमें पानी और दाना हर दिन डाल दिया जाता है। जिससे गर्मी में दूर से आने वाले पक्षियों को दाना और पानी आसानी से मिल सके। वे कुछ वक्त इन पेड़ों में गुजारें।

तैयार किए पौधे

सोसायटी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए 500 पौधे भी तैयार किए हैं। इसमें अमलतास, गुलमोहर, करंज, सीताफल, नीम, जामुन, इमली शामिल हैं। इन पौधों को बांट भी रहे हैं और बाडिय़ों में लगा रहे हैं। टाउनशिप में हरियाली बनी रहे, इसके लिए अलग-अलग संस्था को काम करते रहना होगा। इसी तरह का काम पटरीपार में भी करना जरूरी है।

पर्यावरण बचाने कर रहे काम

संस्था की फरीदा बेगम ने बताया इस काम को करते हुए संतोष है कि संस्था पर्यावरण को बचाने के लिए अपना सहयोग दे रहीं हैं। संस्था की सुधा शर्मा, विजया निर्मला, पुष्पा तिवारी, तारनी साहू, बाबी दिल्लीवार, रानी कुंभकार, जी. पारकर, गायत्री गोस्वामी, मंजुला गुप्ता ने इसमें अहम भूमिका निभाया है। https://www.patrika.com/exclusive/watch-the-video-in-the-first-year-all-the-plants-died-without-water-but-did-not-give-up-18727232