2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video 490 करोड़ खर्च, फिर भी दर्जनभर मोहल्ला टैंकर भरोसे

नगर पालिक निगम, भिलाई के जोन-4 में 3 टैंकर व एक ट्रेक टैंकर से पानी आपूर्ति की जा रही है। शिवाजी नगर के इस जोन में करीब दर्जनभर मोहल्ले में निगम के टैंकर से पूरे सालभर पानी की आपूर्ति की जाती है। मोहल्ले के लोग भीषण गर्मी में जब लोग घर के बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं, तब टैंकर से पानी भरने को मजबूर हैं। निगम ने अब तक घर-घर पानी पहुंचाने के नाम पर 490 करोड़ रुपए अलग-अलग योजना के नाम पर खर्च किया है।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

May 01, 2024

नगर पालिक निगम, भिलाई के जोन-4 में 3 टैंकर व एक ट्रेक टैंकर से पानी आपूर्ति की जा रही है। शिवाजी नगर के इस जोन में करीब दर्जनभर मोहल्ले में निगम के टैंकर से पूरे सालभर पानी की आपूर्ति की जाती है। मोहल्ले के लोग भीषण गर्मी में जब लोग घर के बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं, तब टैंकर से पानी भरने को मजबूर हैं। निगम ने अब तक घर-घर पानी पहुंचाने के नाम पर 490 करोड़ रुपए अलग-अलग योजना के नाम पर खर्च किया है।

बालाजी नगर के अलग-अलग पाइंट में दे रहे पानी

बालाजी नगर, खुर्सीपार में टैंकर से अलग-अलग वक्त में पानी की आपूर्ति की जा रही है। यहां के लोगों का कहना है कि पिछले 20 साल से पानी की किल्लत बनी हुई है। अलग-अलग योजना के नाम पर पाइप निगम ने बिछा दिया है। पाइप में पानी प्रेशर से पहुंच जाए, यह इंतजाम नहीं किया जा सका है।

7 से अधिक फेरे लगाने का दावा

टैंकर के चालक दीपक ने बताया कि वे कम से कम 7 से 9 फेरे हर दिन लगा रहे हैं। सालभर इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जाती है। तीन टैंकर और एक ट्रेक इस काम में जुटी है। अलग अलग पाइंट में पानी पहुंचाया जा रहा है। सुबह 7 बजे से पानी पाइंट में छोडऩे के लिए निकल जाते हैं। गर्मी में पानी की खपत बढ़ जाती है, कूलर वगैरह में लगता है। इस वजह से पानी की मांग बढ़ जाती है।

रविवार को होती है दिक्कत

वार्ड-44 में पीपल पेड़ के करीब टैंकर से पानी आपूर्ति करने एक पाइंट बना है। यहां के लोगों ने बताया कि रविवार को टैंकर नहीं आता। गर्मी में एक दिन भी पानी नहीं आते से परेशानी होने लगती है। निगम इसके एवज में कोई अलग व्यवस्था करे। खुर्सीपार जोन में 1 टैंकर किराय का लिया हैं। विभाग इस टैंकर को मांग के मुताबिक अलग अलग क्षेत्र में भेजता है। जोन-4 में वार्ड-44, 45, 43 व अटल आवास के विभिन्न पाइंट में पानी की आपूर्ति टैंकरों से की जा रही है।

भीषण गर्मी में भी सड़क पर

आरती वर्मा, निवासी वार्ड-44, नगर पालिक निगम, भिलाई ने बताया कि भीषण गर्मी में पानी भरने के लिए घर से निकलना पड़ रहा है। हर दिन यही परेशानी है। विकल्प कोई और है नहीं।

पाइप में आए पानी

सविता ठाकुर, निवासी वार्ड-44, नगर पालिक निगम, भिलाई ने बताया कि घरों में पाइप से पूरे प्रोर्स के साथ दो वक्त सुबह और शाम पानी पहुंचे। बस इतनी ही मांग यहां के लोग कर रहे हैं।

पाइप बिछा दिए केवल नाम का

नेहा वर्मा, निवासी वार्ड-44, नगर पालिक निगम, भिलाई ने बताया कि पाइप घर-घर के सामने बिछाया जा चुका है। पानी उसमें आ नहीं रहा है। यहां पूरा मोहल्ला टैंकर का करता है इंतजार।

मोहल्ले में बना दिया जाए नया पानी टंकी

भवानी, निवासी वार्ड-44, नगर पालिक निगम, भिलाई ने बताया कि निगम हर दिन टैंकर भेजने की जगह, एक नया पानी टंकी यहां बनवा दे। कम से कम टैंकर से पानी भरने से छुटकारा मिलेगा।

पानी का कव्हरेज बढ़ाने का प्रयास करेंगे

सुशील चौधरी, जोन-4, आयुक्त, शिवाजी नगर ने बताया कि जोन-4 में कुछ क्षेत्र में पानी कम प्रेशर से और कुछ एरिया में नहीं पहुंच रहा है। आने वाले समय में पानी का कव्हरेज बढ़े, ऐसा प्रयास किया जाएगा। टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है। अनुबंध के आधार पर एक-दो टैंकर लेकर भी रखा गया है।