6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video .. बीएसपी कर्मी ने तोड़ा दम, सर्विस रोड में तना है होर्डिंग्स

भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएस शॉप के कर्मचारी राम जीत मंगलवार को सेकंड शिफ्ट ड्यूटी कर घर जाने के लिए निकले, तब वर्क बिल्डिंग 2 के पास गाय से बचने के लिए होर्डिग के लिए लगाए गए पोल से टकरा गए। बीएसपी के एमएमपी के बाद सेक्टर-9 अस्पताल ले जाने के बाद वहां उनका बुधवार को सुबह 6 बजे निधन हो गया। इस विषय को लेकर बुधवार को संयुक्त यूनियन ने प्रबंधन से मुलाकात कर बीएसपी मेन गेट के पास का होर्डिंग हटाने व आवारा पशुओं को संयंत्र से जल्द बाहर करने मांग किया है। वहीं मृतक के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति प्रक्रिया तेजी लाते हुए अनुकंपा नियुक्ति देने मांग की है। प्रबंधन ने इस पर आश्वासन दिया है।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Aug 14, 2024

Bhilai Steel Plant भिलाई स्टील प्लांट के एसएस शॉप के कर्मचारी राम जीत मंगलवार को सेकंड शिफ्ट ड्यूटी कर रात 10.10 बजे घर लौट रहे थे। मेन गेट के पास वर्क बिल्डिंग 2 के सामने गाय से बचते हुए वे होर्डिंग पोल से Accident टकरा गए। सर्विस रोड में यह होर्डिंग्स पोल लगा है। यहां से घायल कर्मचारी को उठाकर बीएसपी के मेन मेडिकल पोस्ट (एमएमपी) ले जाया गया। वहां से उन्हें सेक्टर 9 हॉस्पिलट भेजा गया। जहां आईसीयू में शिफ्ट किए। उपचार के दौरान उनका निधन बुधवार को सुबह 6 हो गया। नेताओं ने मांग किया है कि प्लांट में सड़कों से होर्डिंग्स हटाया जाए।

संयुक्त यूनियन ने जीएम से की मुलाकात

इस वीडियो में देखा जा सकता है, वह crucial seconds महत्वपूर्ण सेकंड, जिस वक्त घायल को अस्पताल लेकर जा रहे थे। घटना की जानकारी लगते ही इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह के नेतृत्व में बीएमएस, सीटू, एचएमएस, एटक सहित संयुक्त यूनियन के पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद महाप्रबंधक जेएन ठाकुर, विकास चंद्रा से मुलाकात कर संयंत्र के भीतर से गाय, सूकर बाहर करने मांग की। यूनियन नेताओं ने मेन गेट के पास सर्विस रोड पर लगाए गए होर्डिंग्स को हटाने मांग की। इस पर प्रबंधन ने सहमति जताया।

आश्रित को मिले अनुकंपा नियुक्ति

यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि राम जीत के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति मिलने में किसी भी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए। इस दौरान बीएमएस के महासचिव चन्ना केशवलू, वशिष्ठ वर्मा, इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह, पूरन वर्मा, एटक महासचिव विनोद कुमार सोनी, शिव शंकर सिंह, प्रदीप पाल, राजकुमार, आईपी मिश्रा, टेकराम डडसेना, डी राव, पूरन साहू, जगजीत सिंह, वेंकटरमन मौजूद थे। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-chants-of-bhole-baba-kept-resonating-from-charoda-to-devbaloda-18911697