भीलवाड़ा . पार्श्वनाथ वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में 3 दिवसीय पार्श्वनाथ प्रीमियर लीग क्रिकेट शुक्रवार से शुरू हुई। सोसायटी अध्यक्ष नवीन कुमार डांगी ने बताया कि पार्श्वनाथ कॉलोनी के परिवारों सद्भाव व मैत्री की भावना से प्रतियोगिता 17 अप्रेल तक शारदा ग्राउण्ड पर चलेगी। 10-10 ओवर के मैच सांय दो पारियों में खेले जाएगे।
उद्घाटन कांग्रेस नेता अनिल डांगी, अशोक कोठारी, संगम ग्रुप के प्रदीप शारदा ने किया। नगर परिषद सभापति राकेश पाठक व ब्राण्डेड फेक्ट्री के निदेशक लक्ष्मीलाल गांधी मौजूद थे। क्रिकेट के मान्य नियमों के आधार पर खेली जाने वाली इस लीग शारदा ग्राउण्ड पर होने वाली प्रतियोगिता में होने वाले मैच में बैटिंग टीम के 11 खिलाड़ी कर सकेंगे लेकिन फिल्डिंग 9 खिलाड़ी ही करेंगे। एक मैच शाम 7.15 बजे एवं दूसरा मैच रात 9.15 बजे से होगा।
प्रतियोगिता संयोजक प्रदीप सांखला ने बताया कि लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली जाने वाली प्रतियोगिता में शामिल चार टीमों को पॉवर हीटर, पार्श्वनाथ टाइगर, रेड वॉरियर्स व डेन्जर्स वारियर्स नाम दिया गया है। सभी टीमों को टी-शर्ट व कैप उपलब्ध करा दी गई है। इन टीमों में सोसायटी में निवास करने वाले परिवारों के 15 से 45 आयुवर्ग के युवा शामिल है।
सोसायटी के मंत्री धर्मवीर चौधरी ने बताया कि दर्शकों के बैठने की समुचित व्यवस्था कर फुड कोर्ट उपलब्ध कराया गया है। खेल समिति के संयोजक डॉ. सुनील मित्तल ने बताया कि प्रतियोगिता में मैन ऑफ द टुर्नामेन्ट, मैन ऑफ द मेच, बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट बॉलर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजक अशोक कोठारी, बसंत गांधी, आनन्द चपलोत व नवीन डांगी होंगे। फुड कोर्ट जोन के प्रायोजक अभिषेक पोखरना होंगे। सोसायटी के संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद बिराणी, जसराज चोरडिया, अमित सेठ, नरेश डांगी, पारस सिंघवी, नरेन्द्र चौधरी, निर्मल झंवर,राकेश सोमानी, दिनेश हिंगड उपस्थित थे।
सोसायटी के अध्यक्ष नवीन डांगी ने बताया कि वर्ष 2013 से इस कॉलोनी में निवास शुरू हुआ और वर्तमान में 110-115 परिवार निवासरत है। उच्च सुविधायुक्त इस कॉलोनी के विकास के लिए बनी पार्श्वनाथ सोसायटी का लक्ष्य सबका साथ, सबका विकास एवं सबका प्रयास है।