पत्रिका के हमराह कार्यक्रम में पुलिस व आमजन के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता में जवानों ने दिखाया जोश
भीलवाड़ा.
सामने की टीम में दो गुना प्रतिभागी थे, फिर भी पुलिस जवानों ने बाजी जीत ली। रस्साकशी प्रतियोगिता में जवानों ने आमजन व नेताओं की टीम को हरा दिया। मौका था राजस्थान पत्रिका के हमराह कार्यक्रम का। पत्रिका के भीलवाड़़ा संस्करण के 24 वेें स्थापना दिवस के मौके पर स्टेशन रोड पर आयोजित कार्यक्रम में जवानों का उत्साह जबरदस्त रहा। पुलिस लाइन के जवानों ने योग-प्राणायाम, साइकिलिंग इत्यादि अन्य एक्टिविटी में भाग लिया। जब रस्साकशी प्रतियोगिता का अनाउंस हुआ तो जवानों में उत्साह और अधिक बढ़ गया। रस्सा लेकर जवान सड़क पर उतर गए। सामने की टीम में शहर के आम नागरिक एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
पुलिस जवानों की टीम का नेतृत्व पुलिस उप अधीक्षक रामचन्द्र चौधरी, एसएचओ सुरेश चौधरी व राजेन्द्र गोदारा ने किया। दूसरी टीम में आम लोगों की टीम का नेतृत्व सभापति राकेश पाठक, विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी, आजाद शर्मा आदि ने किया। दोनों टीमों में 11-11 प्रतिभागी रखे गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश गोयल ने व्हिसल बजाकर प्रतियोगिता शुरू करवाई। लेकिन ट्राइल में रस्सा खींचने पर पुलिस जवानों को भारी पड़ता देख विधायक ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब हजारों लोगों को पुलिस के कुछ जवान ही संभाल लेते हैं तो यहां भी हमारी टीम में प्रतिभागी दोगुने रहने दीजिए।
रस्साकशी में खींचतान बढ़ी तो आम लोगों की टीम में दोगुना से अधिक प्रतिभागी जुड़ गए। लेकिन जवानों का जोश ऐसा था कि हुंकार के साथ रस्से को दूर तक खींच ले गए। पुलिस जवानों ने ही जीत दर्ज की। पुलिस जवानों की जीत पर हारने वाली टीम में शामिल प्रतिभागी नेताओं ने भी तालियां बजाकर खुशी जताई। पुलिस जवानों और आमजनता के बीच रस्साकशी की स्पद्र्धा में आपसी सामंजस्य से माहौल खुशनुमा हो गया। हारी टीम के प्रतिभागियों ने पुलिस जवानों से कहा कि अगली बार हम जीत कर दिखाएंगे।
यह भी पढ़ें :
Patrika Fest : भीलवाड़ा में बिखरा पत्रिका फेस्ट का जादू, हमराह में उमड़े शहरवासी, देखें आकर्षक तस्वीरें
