Farmers angry : भिंड में खाद संकट से जूझ रहे किसानों ने टोकन न मिलने पर पहले कोतवाली के बाहर इंदिरा गांधी चौराहे पर और बाद में कलेक्टर का रास्ता रोकने के लिए ऑफीसर कॉलोनी के बाहर इटावा रोड पर जाम लगा दिया। एसडीएम किसानों को समझाने पहुंचे तो किसानों ने कहा कि टोकन न बांटने की सूचना पहले से नहीं दी। प्रशासन का दावा है कि सोमवार को किसानों ने टोकन न मिलने पर कलेक्टर कार्यालय के बाहर जाम लगा दिया था। तब मजबूरी में 790 अतिरिक्त किसानों को टोकन बंटवा दिए थे, इसलिए अब टोकन अगले सोमवार को बांटे जाएंगे। किसानों का कहना है कि इसकी सूचना नहीं दी गई, जिससे उन्हें रात से आकर कतार में लगना पड़ा लेकिन टोकन नहीं मिले।