देखें खबर से संबंधित वीडियो…।
भोपाल/ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में दो अस्पतालों के बीच उलझकर सोमवार को एक कोरोना पेशेंट की जान चली गई। राजभवन के अति सुरक्षित इलाके में स्थित पीपुल्स अस्पताल के सामने दो घंटे तक कोरोना मरीज का शव पड़ा रहा, पर किसी जिम्मेदार को इसपर सुध लेना गवारा नहीं था। जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होकर खुद मृतक के बेटे के पास पहुंची तब कहीं जाकर परिवार को उनके पिता के शव के साथ हुए इस दुर्व्यव्हार की जानकारी लगी। हालांकि, मंगलवार शाम को घटना का CCTV फुटेज भी सामने आ गाया।