VIDEO STORY: एक किस्साः जब प्रधानमंत्री सो रहे थे और राष्ट्रपति रो रहे थे
भोपाल। 6 दिसंबर 1992 देर रात नई दिल्ली के 7 आरसीआर में प्रधानमंत्री सो रहे थे। दूसरी तरफ देश के सर्वोच्च पद पर बैठा एक व्यक्ति रो रहा था। यह घटना है उस दिन की जब अयोध्या में बाबरी ढांचा ढहा दिया गया था।