Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में आज से NO हेलमेट, NO पेट्रोल नियम को सख्ती से लागू कर दिया गया है। हालांकि लोग इस नियम को लेकर अवेयर नजर नहीं आए, वे बिना हेलमेट के ही पेट्रोल लेने पहुंच गए। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने नियम क्यों तोड़ा, तो वे बोले कि उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है, हालांकि इस नए नियम के लागू होने पर वे इसकी तारीफ जरूर करते दिखे। वहीं कुछ लोग पेट्रोल पंप पर हेलमेट पहनकर ही पहुंचे, इनसे इस नियम को लेकर बात की गई तो इनका कहना था कि हेलमेट है तो हम सुरक्षित हैं, हमारी सुरक्षा के लिए ही ये नियम लागू किया गया है। हैरानी की बात तब नजर आई, जब कुछ पेट्रोल पंपों पर लोग हेलमेट की शेयरिंग करने से भी नहीं चूके। जो हेलमेट लगाकर नहीं आए थे, वे वहां मौजूद हेलमेट पहने लोगों से हेलमेट मांगते नजर आए और पेट्रोल भरवाया।