भोपालः उत्तर से आ रही सर्द हवा के कारण भोपाल समेत प्रदेश के 20 शहरों में रविवार सीजन का कोल्ड डे रहा। वहीं ठंड के कारण विदिशा में दो दिन में दो लोगों की मौत हो गई। आने वाले तीन दिन और ऐसी ही ठंड पड़ने का अनुमान है। मौसम के मुताबिक जमीन से लोअर ट्रोपोस्फियर में तीन किलोमीटर ऊंचाई तक ठंडी हवाओं का डेरा है, इसलिए इंदौर, उज्जैन, सतना, रीवा, छिंदवाड़ा, सागर, ग्वालियर, मंडला, बैतूल, रतलाम, शिवपुरी, श्योपुर, गुना, खरगोन, खजुराहो, नौगांव, दमोह, खंडवा, राजगढ़ और अन्य शहरों में दिन का तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री तक नीचे रहा, जिसके कारण कोल्ड डे की स्थिति बनी। इस सीजन में यह ठंड का चौथा दौर है। इससे पहले 14 दिसंबर से 23 जनवरी तक तीन दौर आ चुके हैं। बता दें कि जब दिन का तापमान सामान्य से साढ़े 4 डिग्री और रात का तापमान 10 डिग्री से कम हो तो कोल्ड डे कहलाता है। जब दिन का तापमान सामान्य से साढ़े 6 डिग्री से और रात का तापमान 10 डिग्री से कम हो तो सीवियर कोल्ड डे माना जाता है। ठंड के कारण इंदौर, उज्जैन और रतलाम में स्कूलों की छुट्टी घोषित हो गई है। देखें खबर से संबंधित वीडियो…।