छतरगढ़. पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान ऊंट तस्करों को गिरफ्तार किया। यह छतरगढ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक की तलाशी लेने पर हरियाणा से यूपी ले जा रहे ऊंट तस्करों को पकड़ा।तलाशी में पाया की ट्रक में भरे 16 ऊंट बरामद किए। पुलिस ने एक UP निवासी व दो हरियाणा निवासी कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर ऊंटों को अपने कब्जे में लिया।
छतरगढ़ थानाधिकारी संदीप बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्तासर के राजासर फांटे के पास नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रोकने का इशारा किया गया। ऊंट तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने की कोशिश की। पुलिस की टीम ने पीछा कर ट्रक को रुकवाया जिसकी तलाशी लेने पर ट्रक से 16 ऊंट बरामद किये।