बीकानेर. नि:शुल्क लैपटॉप वितरण योजना के तहत जिले के 895 मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप देने का शुभारंभ शनिवार को किया गया। 8, 10, 12वीं बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर अपना स्थान बनाने वाले 50 मेधावी विद्यार्थियों को राजकीय फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में नि:शुल्क लेपटॉप बांटे गए।
लेपटॉप वितरण योजना की संयोजक व प्रधानाचार्या जागृति पुरोहित ने 50 मेधावी विद्यार्थियों की सूची जारी कर सम्बंधित संस्था प्रधानों को निर्धारित प्रपत्र भरकर समारोह में शामिल होने के लिए निर्देश दिए थे। संस्था प्रधानों को सूची में शामिल विद्यार्थियों को शाला दर्पण से उनके परिचय पत्र, सम्बंधित परीक्षा की अंकतालिका की फोटो प्रति, दो फोटो, निर्धारित प्रपत्र में प्राप्ति रसीद व आधार कार्ड या पहचान पत्र की प्रति साथ लाने के निर्देश दिए गए थे। जिले के अन्य पात्र 845 विद्यार्थियों को 8 को इसी विद्यालय में लेपटॉप बांटे जाएंगे।