बीकानेर. युवाओं को रोजगार देने के उदेश्य से इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान संभाग के 5 कॉलेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। करीब 250 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवा रखा था। ईसीबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुड़ी ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग और ईसीबी की ओर से बीकानेर संभाग के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के योग्य विद्यार्थियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 148 युवाओं ने अपनी पसंद की प्रतिष्ठित कंपनियों में शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच के बाद साक्षात्कार दिया। जॉब फेयर में 15 कंपनियों ने हिस्सा लिया है। प्राचार्य ने बताया कि जॉब फेयर के माध्यम से ईसीबी युवा वर्ग के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहा है। साथ ही विद्यार्थियों को अपनी सोच में बदलाव लाना पड़ेगा और इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ-साथ स्वयं के व्यवसाय स्थापित करने के बारे में सोचना होगा। कोऑर्डिनेटर डॉ. ऋचा यादव ने बताया कि मेले में 91 विद्यार्थियो को जॉब दिलवाने के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। मेले के दौरान कॉलेज के डॉ.धर्मेंद्र सिंह, अजय चौधरी, डॉ. अंकुर पारीक, राजेंद्र सिंह शेखावत, गणेश सिंह, डॉ नवीन शर्मा, संदीप कुमार, महेंद्र टेलर, धीरज और सुजीत भाटी उपस्थित रहे।