बीकानेर. जब तक ईसीबी कार्मिकों को ज्वाइनिंग नहीं दी जाती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। मुख्यमंत्री व मंत्री भले ही इस ओर ध्यान न दें, लेकिन बीकानेर की जनता इस बेपरवाही को नजरअंदाज नहीं करेगी। यह बात मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट के समक्ष चल रहे अनशन के 16वें दिन भाजपा नेता महावीर रांका ने कही। भाजपा के ओम राजपुरोहित ने बताया कि अनशन के 16वें दिन रक्त से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को भेजे गए। श्रवण नैण व कैलाश पारीक ने बताया कि 81 जनों ने पत्र लिखे और सरकार से गुहार लगाई। राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि अनशन पर लक्ष्मणराम जैपाल, ओमप्रकाश कड़वासरा, रमेश भाटी, सीताराम सुथार, बाबूलाल सुथार बैठे।