Road Accident: बिलासपुर जिले की वेयरहाउस रोड पर तेज रफ्तार बेकाबू कार ने दो छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी। यह घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, दोनों छात्राएं सड़क पार कर रही थीं, तभी अचानक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। दोनों छात्राएं घायल हैं और उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि, आरोपी ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए कार चला रहा था।