Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में जनपद के कोटमी में स्थित होटल में गुरुवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि होटल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
होटल से निकलती आग की लपटों ने बगल के एक मकान को भी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने जैसे ही आग देखी, तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। पेंड्रा नगर पालिका की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना पेंड्रा थाना के कोटमी चौकी क्षेत्र की है।