29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

कलेक्टर विस्थापित ग्रामों की समस्याओं से हुए रूबरू और निराकरण के दिए निर्देश

कलेक्टर ने विभिन्न क्षेत्रों का किया सघन दौरा

Google source verification

कलेक्टर ने विभिन्न क्षेत्रों का किया सघन दौरा
मुंगेली. कलेक्टर राहुल देव ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इसी क्रम में उन्होंने ग्राम गुरुवाइन डबरी में संचालित सेवा सहकारी समिति में पहुंच कर वहां खाद, वर्मी खाद, बीज इत्यादि की उपलब्धता की जानकारी ली।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l39ro

कलेक्टर राहुल देव ने वहां उपस्थित किसानों से एक-एक कर चर्चा की और समस्याओं की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड, राशन, पेंशन, सिंचाई सुविधा के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि मुंगेली जिला कृषि प्रधान जिला है, जहां आगामी खरीफ मौसम को देखते हुए समितियों में खाद-बीज की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित करने हेतु यह निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने सभी पात्र कृषकों को केसीसी के तहत लोन देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप किसानों को किसी भी प्रकार से समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्हें केसीसी ऋण आसानी से उपलब्ध हो। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रिया गोयल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l39rp

लोरमी विकासखण्ड के बरबसपुर में आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण
कलेक्टर ाहुल देव ने लोरमी विकासखण्ड के ग्राम बरबसपुर में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार, बच्चों की उपस्थिति, पेयजल, विद्युत, बच्चों का वजन माप, टीकाकरण आदि के संबंध में जानकारी ली। साथ ही प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के लाभांवितों से चर्चा कर ऑनलाइन पोर्टल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के हितग्राहियों से भी मुलाकात की और योजना की जानकारी ली। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी को आदर्श आंगनबाड़ी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्राम सारधा में मितानिन से कार्यों और किट के संबंध में जानकारी ली तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा। साथ ही गांव में मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं के बारे में भी ग्रामीणों से चर्चा की। कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्कूल में शिक्षक एवं आंगनबाड़ी में सुपोषण योजना की भी जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान एक बच्चे से उनका नाम और पढ़ाई के बारे में पूछा। बच्चे ने बताया कि उसका नाम एकलव्य है और वह कक्षा दूसरी में पढ़ता है। इस पर कलेक्टर ने उस बच्चे को चाकलेट प्रदान किया।
कलेक्टर ने ग्राम में मत्स्य पालन केंद्र का अवलोकन किया और मछली के किस्म और उत्पादन की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मछली पालन केन्द्र में कार्यरत समिति के सदस्यों के लिए एक भवन एवं मछली पालन में लिए आवश्यक उपकरण क्रय करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने वहां जलाशयों के किनारे वृक्षारोपण के भी निर्देश दिये।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l39rr

कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक शाला बरबसपुर में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत परिवर्धन उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के मरम्मत योग्य स्कूलों को स्कूल खुलने के पूर्व सवांरने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के माध्यम से स्कूल भवनों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।
कलेक्टर ने ग्राम सांभरधंसान में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल की गुणवत्ता जांच कर रहे महिलाओं से जांच प्रक्रिया की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने विस्थापित ग्राम बोकराकछार, बांकल और सांभरधंसान के ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई के लिए बोरवेल की आवश्यकता है। साथ ही खेत समतलीकरण की जरूरत है। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों से बात करते हुए समूह के कार्यों की जानकारी ली। समूह की महिलाओं ने बताया कि गौठान में वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने का कार्य करती हैं। वर्मी टैंक कम होने के कारण अधिक उत्पादन नहीं हो पा रहा है। कलेक्टर ने गौठान में अतिरिक्त टैंक बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्हें पक्की सडक़ बनाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर और गणमान्य नागरिक सागर सिंह बैस भी उपस्थित थे।