6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बिलासपुर

NATIONAL SECURITY ACT: रासुका कानून लाकर कांग्रेस आपातकाल की स्थिति ला रही है: नेता प्रतिपक्ष

भाजपा का आरोप है कि पिछले 23 दिसंबर को दिल्ली में मिशनरी का प्रतिनिधि मंडल सीएम से मिलकर उन्हें संरक्षण देने की बात कही है। 3 माह पहले सुकमा के एसपी ने पत्र लिखकर धर्मांतरण को लेकर बताया था, लेकिन राज्य सरकार धर्मांतरण रोकने में असफल रही है। प्रशासन ने भी कोई कदम नहीं उठाए हैं। धर्मांतरण को ही बढ़ावा देने के लिए रासुका लाया जा रहा है। भाजपा ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या अपने आलाकमान के साथ मिलकर कांग्रेस बड़ी साजिश रच रही है

Google source verification

बिलासपुर. राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लेकर प्रदेश की राजनीति लगातार गर्माते जा रही है। रविवार को इस मुद्दे पर भाजपा के नेताओं ने मीडिया से बात की।

भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक रजनीश सिंह और जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने मीडिया से बातचित की है। प्रदेश में राष्टीय सुरक्षा कानून लागू किया गया है। इसको लेकर नारायण चंदेल ने राजपत्र की कॉपी लेकर कहा कि 1 जनवरी को रासुका लाया गया है, लेकिन मीडिया को 12 जनवरी को इसकी जानकारी दी गई।

प्रदेश के सभी जिलों में रासुका लगाने की अधिसूचना जारी की है। भाजपा ने इस कानून का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अघोषित आपातकाल की घोषना की जा रही है। प्रदेश सरकार डरी और सहमी हुई है। देश में इंद्र गांधी के समय 1975 में आपातकाल लागू किया गया था। विपक्षियों को जेल भेजा गया था। ये लोकतंत्र विरोधी कानून है। आज कौन सी ऐसी असामन्य परिस्थिति हो गई, क्या इनके नियंत्रण से कानून व्यवस्था बाहर हो गई, जो रासुका लागू कर रहे हैं।