31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

सफाई के नाम पर पहले मलबा सड़क पर उड़ेला, फिर उठाने के नाम पर पूरी सड़क में फैलाया , फिसलकर गिरने लगे लोग

बिलासपुर. बारिश से पहले नगर निगम द्वारा शुरू किए गए नाली और नालों की सफाई अभियान के शुरूआती दिनों में ही लोगों को परेशानी हो रही है। महर्षि रोड मंगला में तीन दिन पहले नाले से मलबा निकालकर नगर निगम ने पहले सड़क पर डंप कर दिया। तीनों दिनों से सड़क वनवे हो गई और मलबा उठाने गए जेसीबी चालक ने पूरे सड़क पर इसे फैला दिया। इसमें लोग फिसलकर गिरने लगे हैं।

Google source verification

नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत और महापौर रामशरण यादव ने तीन दिन पूर्व फरमान जारी करते हुए बारिश से पहले नाली और नालों की सफाई कर लेने का फरमान जारी किया है। आदेश के तहत महर्षि रोड मंगला में नगर निगम के कर्मचारियों ने जेसीबी ने नाले की सफाई की और मलबा सड़क पर ड़ंप कर दिया। इससे लोगों को सड़क पर चलने में तीन दिनों तक परेशानी हुई। शुक्रवार को नगर निगम कर्मचारी जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और मलबा उठाना शुरू किया। इससे मलबा सड़क में फैल गया, जिसे जेसीबी से भी उठाया नहीं जा सका। पूरी तरह सड़क पर मलबा फैले होने के कारण राहगीर फिलते रहे। कई बार तो वाहन चालक गिरने से बचे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l9w5s


सफाई जरूरी, लेकिन ऐसी नहीं

महर्षि रोड निवासी कन्हैयालाल ने कहा कि बारिश के पहले सफाई जरूरी है, लेकिन सफाई का तरीका होना चाहिए। सफाई तो की गई, लेकिन इसे उठाने के नाम पर पूरी सड़क में मलबा फैलाने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है।