नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत और महापौर रामशरण यादव ने तीन दिन पूर्व फरमान जारी करते हुए बारिश से पहले नाली और नालों की सफाई कर लेने का फरमान जारी किया है। आदेश के तहत महर्षि रोड मंगला में नगर निगम के कर्मचारियों ने जेसीबी ने नाले की सफाई की और मलबा सड़क पर ड़ंप कर दिया। इससे लोगों को सड़क पर चलने में तीन दिनों तक परेशानी हुई। शुक्रवार को नगर निगम कर्मचारी जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और मलबा उठाना शुरू किया। इससे मलबा सड़क में फैल गया, जिसे जेसीबी से भी उठाया नहीं जा सका। पूरी तरह सड़क पर मलबा फैले होने के कारण राहगीर फिलते रहे। कई बार तो वाहन चालक गिरने से बचे।
सफाई जरूरी, लेकिन ऐसी नहीं
महर्षि रोड निवासी कन्हैयालाल ने कहा कि बारिश के पहले सफाई जरूरी है, लेकिन सफाई का तरीका होना चाहिए। सफाई तो की गई, लेकिन इसे उठाने के नाम पर पूरी सड़क में मलबा फैलाने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है।