18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

सामग्रियों की मानक जांच के संबंध में अफसरों को दी गई जानकारी

कार्यालयीन उपयोग के लिए क्रय की जाने वाली सामग्री सम्बंधित प्रशिक्षण

Google source verification

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. शासकीय कार्यालयों में उपयोग हेतु क्रय की जाने वाली पैकेट युक्त खाद्य पदार्थों, पानी पाउच-पानी बोतल, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक आदि सामग्रियों की मानक जांच के संबंध में जिला अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में भारतीय मानक ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के वैज्ञानिक डी सुमित कुमार ने प्रस्तुतीकरण के जरिए विस्तार से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने प्रशिक्षण के उद्देश्य और भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रत्येक उत्पादों के मानक के लिए निर्धारित आईएसआई मार्क, उत्पादों की पैकेजिंग, टेस्टिंग व सर्टिफिकेशन आदि के बारे में बताया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के मानक चिन्हों की जानकारी तथा मानक नंबर को डाउनलोड करने की प्रक्रिया, गुणवत्ता प्रबंधन, मैनेजमेंट सिस्टम, हॉल मार्क निर्धारण आदि के बारे में बताया। इसके साथ ही भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 2016 के संबंध में जानकारी देते हुए की कहा कि निर्धारित मानकों के अनुरूप उत्पाद नहीं होने अथवा उत्पादों में कमी पाए जाने पर इसकी शिकायत भारतीय मानक ब्यूरो को कर सकते है। मानक डॉट ऑनलाइन पोर्टल पर इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।