Nag Panchami 2025: मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के एक प्राचीन शिव मंदिर में नागपंचमी के पावन अवसर पर एक चमत्कारी दृश्य देखने को मिला। मंदिर में स्थित शिवलिंग पर एक जीवित सांप आकर शांत भाव से बैठ गया। यह दृश्य न केवल भक्तों को आश्चर्यचकित कर गया, बल्कि श्रद्धा और आस्था की लहर भी दौड़ा गया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
सुबह से ही मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हो रहा था। श्रद्धालु बड़ी संख्या में नागपंचमी के अवसर पर भगवान शिव और नाग देवता की पूजा करने पहुंचे थे। उसी दौरान अचानक एक सर्प शिवलिंग के ऊपर आकर कुंडली मारकर बैठ गया। भक्तों के अनुसार, यह दृश्य मानो स्वयं नागराज के दर्शन जैसा था। कोई डर या भगदड़ नहीं मची, बल्कि सभी लोग शांति से बैठकर पूजा-पाठ में लीन हो गए। कई श्रद्धालुओं ने इसे ‘ईश्वरीय संकेत’ और ‘नाग देवता का आशीर्वाद’ माना।