Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक रहस्यमयी प्राकृतिक घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। कोटा ब्लॉक में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के बाद नदी, तालाब लबालब भर गए थे। इस दौरान बरद्वार गांव का एक तालाब भी पचरी तक भरा हुआ था लेकिन अचानक एक ही दिन में तालाब का पानी सूखकर सुरंग में समा गया।
जब ग्रामीणों ने तालाब से पानी कम होने की बात सुनी तो देखने पहुंचे इस दौरान सभी हैरान रह गए। तालाब का पानी एक गड्ढे के अंदर जा रहा था। लोग इसे कुदरती चमत्कार मान रहे हैं।
भू-वैज्ञानिकों का कहना है कि यह घटना सिंकहोल की श्रेणी में आती है, जो आमतौर पर चट्टानी इलाकों में होती है। लगातार बारिश से जमीन के नीचे मौजूद चट्टानों में जलसंचयन और अपक्षय से ऐसी आकृति बन जाती है, जिससे सतही पानी तेजी से जमीन के भीतर चला जाता है। वहीं ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की मांग है कि इस घटना की वैज्ञानिक जांच कराई जाए।