CG Accident: न्यायधानी में हादसे का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मारी, जिससे छात्र उछलकर 10 फीट दूर जा गिरा. इस घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा सत्यम चौक के पास हुआ. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने कार की पहचान कर वाहन जब्त कर लिया है और कार्रवाई कर रही है।