CG News: छत्तीसगढ़ के बिलसपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, खोंगसरा संकुल के अंतर्गत लठौरी, विकासखंड कोटा में शैक्षणिक सत्र 2025–26 की शुरुआत जहां बच्चों के स्वागत, रंग-बिरंगे पोस्टरों और सीखने के उत्साह के साथ होनी चाहिए थी, वहीं प्राथमिक शाला लठौरी में दृश्य बिल्कुल विपरीत है। यहां अंशकालीन सफाई कर्मचारी के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से शाला की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है।
बता दें कि सफाई कर्मचारी के अनिश्चितकालीन हड़ताल से शाला गंदगी और अव्यवस्था से जूझ रही है। इस विषम परिस्थिति में सहायक शिक्षक संतोष बैगा ने स्वयं झाड़ू-पोंछा का कार्य संभाला है, ताकि बच्चों को बैठने और पढ़ने के लिए साफ-सुथरा वातावरण मिल सके।