Crime News: बिलासपुर में नशे के अवैध कोरोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 लाख रुपए के एंपुल व 20 लाख रुपए की नशीली टेबलेट का जखीरा बरामद किया है। इस मामले में 6 आरोपी पहले से ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक ड्रग सप्लायर रायपुर का सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पुलिस ने इसके साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जबकि इससे जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि विक्रांत सरकार के सोशल मीडिया पर उसके एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह रायपुर का रहने वाला है। प्रतिबंधित दवाइयों के इस अवैध कारोबार में मेडिकल व्यवसायी भी शामिल हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
लाखों का सामान बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक, सप्लायरों के पास से नशे के उपयोग में आने वाले एम्पुल्स के कुल 2150 नग और टेबलेट 23648 नग बरामद किया है। एम्पुल्स 11 लाख रुपए और टेबलेट की कीमत 20 लाख रूपए बताई जा रही है। दोनों की कीमत कुल कीमत 31 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि, गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। पूर्व में पकड़े गए आरोपियों से सबूत मिला था। मामला सिविल लाईन थाना क्षेत्र का है ।