सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार के बाद वायरल हो रही कई वीडियो, एक्टर के जाने से इमोशनल हुए फैंस
दिग्गज एक्ट सतीश कौशिक का 9 मार्च को निधन हो गया। उनके निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका निधन उनके फैंस के लिए ही नहीं बल्कि उनके परिवार, और दोस्त अनुपम खेर के लिए सबसे बड़ा झटका था। उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी कई पुरानी वीडियो वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में वह अपनी बेटी के साथ रील बनाते नजर आ रहे हैं। तो वहीं एक वीडियो बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने भी शेयर की है। इन सभी वीडियोज़ को देखने के बाद सतीश कौशिक के फैंस भी इमोशनल हो गए हैं।