Akshay-Tiger : Bade Miyan Chote Miyan इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इसके प्रमोशन के लिए नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे, जहां लोगों ने चप्पल और हेलमेट फेंके। इसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। भीड़ का आक्रोश बढ़ते देख तुरंत अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को बचाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड, पुलिस समेत उनकी सुरक्षा में लगे हुए सभी लोगों ने उनको घेर लिया और स्टेज के पीछे ले गए। यही नहीं बेकाबू भीड़ में से कुछ लोगों ने हेलमेट तक स्टेज पर फेंका, जिससे लोग घायल होने से बच गए। उसके बाद प्रोग्राम खत्म होने से पहले से दोनों अभिनेता वहां से रवाना हो गए।