Video: सलमान खान को दीपिका पादुकोण ने घुटनों पर बैठ शादी के लिए किया प्रपोज, वायरल हो रहा वीडियो, जाने एक्टर का जवाब
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सुपरस्टार सलमान खान को शादी का प्रपोजल दिया था। लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। दरअसल, दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म 'तमाशा' का प्रमोशन करने कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने सलमान के साथ फिल्म के सॉन्ग 'मटरगस्ती' पर डांस किया था। उन्होंने अपने घुटनों पर बैठकर सलमान को शादी के लिए प्रपोज भी किया। दीपिका बोलीं, "मुझे आपसे शादी करनी है, विल यू मैरी मी सलमान खान"। हालांकि, सलमान ने दीपिका को उठाते हुए उनका मैरिज प्रपोजल अस्वीकार कर दिया। इस दौरान सलमान ने कहा, दीपिका हों या कोई और यह कभी नहीं हो सकता।" यानी सलमान कहीं न कहीं यह संकेत दे रहे हैं कि वे कभी शादी नहीं करेंगे।