6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड

Neha Sharma को विदेशी Boyfriend के साथ देख भड़के फैंस, सामने आया वीडियो

Neha Sharma को विदेशी बॉयफ्रेंड के साथ देख एक फैन ने लिखा- ‘नाम, दौलत, शोहरत कमाया इंडिया से और शादी कर रही है गोरे से’

Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jan 09, 2025

Neha Sharma: एक्ट्रेस नेहा शर्मा सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं। उनका एक वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। वीडियो को देख लोग उन पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। दरअसल पॉपुलर एक्ट्रेस नेहा शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्हें हाल ही में अपने विदेशी बॉयफ्रेंड पेटार स्लिस्कोविक (Petar Sliskovic) के साथ देखा गया है। वीडियो में देखा जा सकता है, एक्ट्रेस ने काले रंग का कपड़ा पहन रखा है। जबकि उनके कथित बॉयफ्रेंड पेटार स्लिस्कोविक काले रंग का चश्मा लगाए कूल बैठे हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही एक्ट्रेस (Neha Sharma) के फैंस भड़क गए हैं। एक यूजर ने वायरल वीडियो के कमेंट में लिखा- “नाम, दौलत, शोहरत कमाया इंडिया से और शादी कर रही है गोरे से”, एक दूसरे यूजर ने लिखा- इंडिया में लड़कियों को यहां के लड़के अच्छे नहीं लगते फिर बाहर के चाहे जैसे भी हो।

इससे पहले भी यमला पगला दीवाना 2 फेम एक्ट्रेस (Neha Sharma) को कई बार पेटार स्लिस्कोविक (Petar Sliskovic) के साथ स्पॉट किया गया है। तब फैंस ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछा था कि आखिर ये कौन है? तो चलिए पेटार स्लिस्कोविक के बारे में जानते हैं।

दरअसल पेटार स्लिस्कोविक बोस्निया देश के रहने वाले हैं। उनकी ,वर्तमान उम्र 33 है। पेटार एक क्रोएशियाई फुटबॉलर हैं। उन्होंने सेंट पॉली, डायनमो ड्रेसडेन और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में चेन्नईयिन एफसी जैसे क्लबों के लिए भी खेले हैं। वहीं उनकी करियर की बात करें तो उन्होंने 2011 में जर्मनी में मेन्ज़ 05 के साथ शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न मामले में बिजनेस टायकून गिरफ्तार, फेमस एक्ट्रेस ने लगाए थे गंभीर आरोप