Video: ‘फुकरे 3′ बॉक्स ऑफिस पर थमने का नहीं ले रही नाम जल्द ही करेगी 100 करोड़ का आंकड़ा पार
फुकरे 3' ने फैंस को भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज दिया है। फुकरे 3 गैंग वर्सेज भोली पंजाबन के बीच कांटे की टक्कर भरी कॉमेडी ने लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 66.02 करोड़, दूसरे हफ्ते में 15.27 करोड़ और तीसरे हफ्ते 12.03 करोड़ तक का कलेक्शन किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अकॉर्डिंग, फ्राइडे को मूवी ने 13 करोड़ तक की कमाई की है। इससे फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 93.24 करोड़ हो गया है। ऐसे में फिल्म शतक मारने से कुछ दुरी पर ही है।