इंडस्ट्री के तीनों खान्स को अकेले टक्कर देते थे बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’, एक साथ साइन की थीं 50 फिल्में
Govinda Happy Birthday: बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ कहे जाने वाले गोविंदा ने अपने दमदार अभिनय से लोगों को हंसाया भी और रुलाआ भी। आज एक्टर अपना अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। गोविंदा इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने केवल 22 साल की उम्र में वो मुकाम हासिल कर लिया था, जो किसी किसी को नसिब होता है। 90 के दशक में वे जब भी बड़े पर्दे पर नजर आते लोगों को खूब हंसाते। आज भी गोविंदा अपने कॉमिक टाइमिंग के मामले में उनका कोई सानी नहीं है। इतना ही वो अपने दौर के ऐसे अकेले एक्टर थे, जिन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान को अकेले ही कांटे की टक्कर देते थे। गोविंदा ने केवल 22 साल की उम्र में 50 फिल्मों को साइन किया था। गोविंदा अपने करियर में उन्होंने 165 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।