नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह (tarek fatah) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में काले बुर्के में 8-10 महिलाएं एक स्टेज पर डांस कर रही है। ये महिलाएं एक फिल्मी गाने पर डांस कर रही है। तारिक फतेह(tarek fatah) ने वीडियो ट्वीट करते हुए पूछा है कि क्या ये वीडियो सीएए और एनरसी (caa and nrc) के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रोटेस्ट का है या नहीं ? इस वीडियो पर जावेद अख्तर (javed akhtar) ने उन्हें जवाब दिया।जावेद ने तारिक के शेयर किए वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि इसे पहचानने के लिए किसी शरलॉक होम्स की जरूरत नहीं। यह रिकॉर्डिंग किसी मूर्खतापूर्ण शादी समारोह की है। यह लगभग 18 महीने पुराना है। आप महिला प्रदर्शनकारियों से असहमत हो सकते हैं लेकिन उनका अपमान करना सही नहीं है।’ ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।