जब जावेद जाफरी और माइकल जैक्सन ने एक साथ शेयर किया था स्टेज
जावेद जाफरी ने टेलीविजन और सिनेमा में बराबर नाम कमाया है। जावेद का असली नाम सईद जावेद अहमद जाफरी है। बॉलीवुड में ब्रेक डांस को हिट करवाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। डांस किंग माइकल जैक्सन से जावेद काफी प्रभावित थे। एक बार जावेद ने माइकल के साथ स्टेज भी शेयर किया था।