किली पॉल की बहन नीमा पॉल पर चढ़ा ‘बेशरम रंग’ का सुरूर, दीपिका को हूबहू किया कॉपी
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' इन दिनों खूब चर्चा में है। फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' के रिलीज होते ही बवाल शुरू हो गया। जहां एक ओर बवाल हो रहा है तो वहीं इस गाने पर लोग जमकर रील बना रहे हैं। अब स्टार किली पॉल की बहन नीमा पॉल ने इस गाने पर डांस किया है। नीमा पॉल और किली पॉल के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लोग इसे जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं।